मुर्गी पालन प्रशिक्षण


🚀 Apply Now

संस्थान द्वारा स्वरोजगार हेतु एक माह का मुर्गी पालन प्रशिक्षण

कुशल प्रशिक्षकों और डॉक्टर्स द्वारा सैद्धान्तिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण। रहने व खाने की व्यवस्था संस्थान द्वारा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र जारी।

रजिस्ट्रेशन: ₹200 प्रशिक्षण शुल्क: ₹5000 अवधि: 1 माह योग्यता: न्यूनतम 12वीं पास बीमा: ₹2.5 लाख

कार्यक्रम का उद्देश्य

संस्थान द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थियों को मुर्गी पालन का एक माह का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता को ₹2.5 लाख तक का निःशुल्क बीमा उपलब्ध कराया जाता है। प्रशिक्षिण केंद्र पर कुशल प्रशिक्षक तथा डॉक्टर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है।

मुर्गी पालन प्रशिक्षण विवरण (पाठ्यक्रम)

  • ✅मुर्गी पालन - सामान्य जानकारी
  • ✅मुर्गी पालन में प्रयुक्त उपकरण
  • ✅मुर्गी - जीवन परिचय
  • ✅मुर्गी की विशेषताएँ एवं महत्व
  • ✅आवास निर्माण (शेड) की जानकारी
  • ✅मुर्गी प्रबंधन
  • ✅कुक्कुट आहार - जानकारी एवं प्रकार
  • ✅मौसम अनुसार पालन प्रबंधन
  • ✅अंडा देने वाली प्रजाति का प्रबंधन

चयन व पंजीकरण

  • ✅ग्रामीण पृष्ठभूमि के स्थानीय निवासियों को वरीयता।
  • ✅आवेदन और 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग के बाद चयन।
  • ✅चयन सूचना पंजीकृत ईमेल/मोबाइल पर भेजी जाएगी।
  • ✅प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र प्राप्त कर स्वरोजगार आरम्भ कर सकते हैं।

Connet With Us

  • फर्स्ट फ्लोर, मिनी टावर, नियर पुलिस स्टेशन, कालवाड रोड, जयपुर 303328
  • Call Us Now

    9251196699

  • Send Mail Us

    rajasthankdvs@gmail.com

Latest News

विज्ञापन संख्या RKDVS09/2025 के अंतर्गत परिक्षा आयोजन के लिए व चयन प्रक्रिया के अगले चरण हेतु सुचना आपके पंजीकृत मेल आईडी पर भेजी जाएगी ,कृपया सभी अभ्यर्थी Mail inbox / Spam समय समय पर देखते रहें व निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें । विस्तृत विज्ञप्ति में नियम व शर्तों का ध्यान पुर्वक अवलोकन करें ।