रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर

रोजगार आवेदन

संस्थान — रोजगार एवं प्रशिक्षण विवरण

संस्थान द्वारा बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान किया जाता है।

परिचय

संस्थान बेरोजगार युवाओं को विपणन, कौशल विकास, प्रशिक्षण, कृषि, बागवानी, बकरी फॉर्मिंग, डेयरी फॉर्मिंग, ऑर्गेनिक कृषि आदि क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करता है। रोजगारोन्मुखी योजनाएँ जैसे "उन्नत कृषि — खुशहाल पशुपालन" आदि कार्यान्वित की जाती हैं।

संस्थान में रोजगार के लिए चयन का आधार

  1. संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित कर सक्षम उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
  2. आवेदन पत्र प्राप्ति के पश्चात् आवेदकों की सूची तैयार की जाती है।
  3. पद के अनुसार योग्य आवेदकों को लिखित परीक्षा (Aptitude Test) / साक्षात्कार की सूचना ईमेल/फोन द्वारा भेजी जाती है। परीक्षा निर्धारित समय पर ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है।
  4. परीक्षा में सफल आवेदकों को पदानुसार कार्यशैली, रिपोर्टिंग एवं अन्य आवश्यक जानकारी के लिए विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान कर नियुक्ति दी जाती है।
विशेष लाभ (क्लिक कर विस्तार देखें)
  • संस्थान द्वारा चयनित कर्मचारियों को निःशुल्क 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा जारी किया जाता है।
  • नियुक्ति से पूर्व कर्मचारी और संस्थान के मध्य कार्य संबंधी घोषणा पत्र (appointment letter) निर्धारित प्रारूप पर प्रदान किया जाता है।
  • नियुक्ति से पूर्व दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है।
  • प्रशिक्षण में आने-टी-जा खर्च आवेदक द्वारा वहन किया जाएगा।

रोजगार के अवसर — प्रशिक्षण

संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि एवं पशु सेवा संस्थान संचालित करने हेतु रोजगारपूरक प्रशिक्षण हेतु आवेदनों का आयोजन किया जाता है।

क्र.सं.प्रशिक्षण / पद का नामअवधि
1कृत्रिम गर्भाधान2 माह
2उन्नत कृषि2 माह
3ऑर्गेनिक कृषि1 माह
4लैंडस्केपिंग और गार्डनिंग2 माह
5मुर्गी पालन1 माह
6बकरी पालन1 माह
7मार्केटिंग2 माह

प्रशिक्षण में सफल रहे आवेदकों को संस्थान द्वारा रोजगार प्रदान किया जाता है। पद के लक्ष्यानुसार कार्य करने पर वेतन व अन्य लाभ प्रदान किए जाते हैं। प्रशिक्षण पश्चात् सफल आवेदक स्थायी रोजगार के पात्र होते हैं।

नोट

महत्वपूर्ण

प्रशिक्षण व नियुक्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन और आवेदन शर्तों का पालन करें।

विपणन : — रोजगार अवसर

संस्थान के उत्पादों और योजनाओं को पशुपालकों व किसानों तक पहुँचाने हेतु निम्न पदों पर नियुक्ति की जाती है। लक्ष्यानुसार कार्य करने पर वेतन व अन्य लाभ प्रदान किए जाते हैं।

पदों का विवरण

जिला स्तर प्रसार अधिकारी

संस्थान द्वारा विपणन क्षेत्र में जिला स्तर पर बिक्री प्रबंधक नियुक्त किए जाते हैं जिनके समक्ष सभी तहसीलों एवं पंचायतों के अधिकारी कर्मचारियों के कार्यों की सम्पूर्ण जिम्मेदारियाँ होती हैं। ये मासिक रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करते हैं।

ब्लॉक स्तर प्रसार अधिकारी

तहसील स्तर पर बिक्री विकास अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं, जो संबंधित पंचायतों के कर्मचारियों के कार्यों का समन्वय करते हैं तथा मासिक रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजते हैं।

फील्ड प्रसार सहायक

पंचायत स्तर पर फील्ड सहायक नियुक्त किए जाते हैं जो अपने ग्राम पंचायतों में संस्थान की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हैं और विपणन गतिविधियों को संपादित करते हैं। वे अपनी मासिक रिपोर्ट बिक्री विकास अधिकारी को प्रस्तुत करते हैं।

💼 रोज़गार हेतु आवेदन करें